सोना खरीदने वाले हो जाएं सावधान,बदल रहा है ये बड़ा नियम…
March 14, 2019
नई दिल्ली, अगर आप भी सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. दरअसल सोने से जुड़े एक बड़े नियम में बदलाव होने जा रहा है. 1 अप्रैल से सोने से जुड़ा बड़ा नियम बदलने जा रहा है. सोने की शुद्धता को लेकर नियम में बड़ा बदलाव किया जा रहा है. इस नियम से सोने की शुद्धता की पहचान अब और आसान हो जाएगी.
कंज्यूमर अफेयर्स मंत्रालय अब 20 कैरेट की जूलरी और 24 कैरेट के बुलियन के लिए भी हॉलमार्किंग जरूरी करने पर विचार कर रही है. सरकार की अप्रैल से गोल्ड हॉलमार्किंग पर ड्राफ्ट ऑर्डर लागू करने की तैयारी है. अभी तक ड्राफ्ट में 14, 18 और 22 कैरेट गोल्ड के लिए हॉलमार्किंग अनिवार्य थी. अब दो नये स्लैब के तहत 20 और 24 को भी इसमें जोड़ा जा रहा है.
कंज्यूमर अफेयर्स मंत्रालय 2 नए स्लैब जोड़ेगा.बता दें कि ये स्लैब जूलर्स की मांग पर जोड़े जाएंगे. ज्वैलर्स के साथ विभाग ने फरवरी में बैठक की थी. जिस पर निर्णय लेकर अब सरकार ड्राफ्ट ऑर्डर की अप्रैल से लागू करने की तैयारी कर रही है.