सोना-चांदी इतने रुपये हुआ सस्ता…

नयी दिल्ली , वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं की चमक फीकी पड़ने के बीच घरेलू स्तर पर जेवराती मांग कमजोर रहने से सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 55 रुपये फिसलकर 34ए225 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस दौरान चांदी भी 150 रुपये फिसलकर 41,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 5.10 डॉलर की गिरावट के साथ 1,309.05 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 4.9 डॉलर लुढ़ककर 1,313.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत रहने से पीली धातु पर दबाव रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी 0.06 डॉलर की गिरावट के साथ 15.73 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।

Related Articles

Back to top button