Breaking News

सोना चांदी के दाम बढ़े,जानिए कीमत

मुंबई , वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में लौटी मजबूती का असर घरेलू बाजार पर भी दिखा जिससे सोने में 1,200 रुपये प्रति दस ग्राम से अधिक की और चाँदी में 2,100 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक की साप्ताहिक गिरावट दर्ज की गयी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में समीक्षाधीन अवधि मेंं सोना हाजिर 38.55 डॉलर चढ़कर 1899.85 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर अमेरिका सोना वायदा भी इस दौरान 37.80 डॉलर की मजबूती के साथ 1904.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

इस दौरान चाँदी हााजिर 0.79 डॉलर की बढ़त के साथ 23.73 डॉलर प्रति औंस पर रही।

घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में साप्ताह के दौरान 1226 रुपये चमककर सोना वायदा 50, 570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसी तरह से सोना मिनी 1318 रुपये की साप्ताहिक बढत के साथ 50659 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा।

समीझाधीन अवधि में चाँदी 2118 रुपये की मजबूती के साथ 61145 रुपये प्रति किलाेग्राम और चाँदी मिनी 1895 रुपये चढ़कर 59045 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।