नई दिल्ली,कई दिनों की गिरावट को थामते हुए हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। दिन का कारोबार खत्म होने पर सोना 200 रुपये की तेजी के साथ 33,270 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।भाव कम होने के कारण ज्वेलर्स ने आज खरीदारी की। पिछले 8 दिन में सोने का भाव 1500 रुपए से ज्यादा गिर गया था।
चांदी के भाव में 120 रुपए की तेजी आ गई और ये 39100 रुपए प्रति किलो हो गया। चांदी में इंडस्ट्रियल यूनिट की मांग आई। ट्रेडस्र के मुताबिक चीन के एक्सपोर्ट डेटा में गिरावट आई। इसके कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था में कमजोरी के संकेत मिले। इसके चलते सोने के भाव में तेजी आई। इसके अलावा वैश्विक बाजार में भी सोने में तेजी आई।
श्विक स्तर पर सोने का भाव तेजी के साथ 1290.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी का भाव 15.08 डॉलर प्रति औंस रहा। दिल्ली में 99.9 शुद्धता वाला सोना 200 रुपए की बढ़त के साथ 33270 रुपए पर पहुंच गया। वहीं 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 200 रुपए की बढ़त के साथ 33,100 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। 8 ग्राम वाली सोने की गिन्नी का भाव भी 26,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा।
चांदी हाजिर का भाव भी 120 रुपए की तेजी के साथ 39,100 रुपए प्रति किलो हो गया। वहीं साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी का भाव 108 रुपए तेज होकर 38310 रुपए प्रति किलो हो गया। चांदी सिक्कों का भाव भी आज स्थिर रहा। चांदी सिक्का लिवाल 80 हजार रुपए और बिकवाल 81 हजार रुपए पर स्थिर रहा।