विदेशों में कमजोरी के रुख और स्थानीय आभूषण कारोबारियों की कमजोर मांग के बीच के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत मे गिरावट जारी है। सोने की कीमत 600 रुपये की गिरावट के साथ 33,170 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के उठाव कम होने के कारण चांदी की कीमत में भी गिरावट आई।
वहीं सर्राफा कारोबारियों के अनुसार, विदेशों में कमजोरी के रुख तथा डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आने से कारोबारी धारणा मंद रही। रुपया मजबूत होने से सोने का आयात सस्ता हो गया। इसके अलावा, तेज होते शेयर बाजार में निवेश बढ़ने और शादी विवाह के मौसम खत्म होने की वजह से स्थानीय आभूषण कारोबारियों एवं फुटकर विक्रेताओं की मांग घटने के कारण भी गिरावट बढ़ गई।
सोना 33,070 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर को छू गया. बाद में इसमें आंशिक सुधार आया लेकिन फिर भी यह सप्ताहांत में 600 रुपये की भारी गिरावट दर्शाता 33,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।