नई दिल्ली, शादियों के इस सीजन में आम आदमी के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत मिलने के कारण सोने और चांदी के भाव में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है. एक हफ्ते के दौरान दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने के दाम 820 रुपए तक गिरे हैं. वहीं चांदी 1550 रुपए तक सस्ती हुई है. एक किलोग्राम चांदी के भाव 40,000 रुपये प्रति किलो ग्राम के नीचे आ गए है.
रसोई गैस सिलेंडर हुआ इतना महंगा,कीमत जानकर रह जाएगें हैरान…
शनिवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने के दाम 310 रुपये गिरकर 33,770 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए है. वहीं, चांदी की कीमत 730 रुपये गिरकर 39950 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है. एक्सपर्ट्स का कहना है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिकी डॉलर में आई तेजी के चलते सोने की कीमतों पर दबाव आया है. वहीं, शादी के सीजन के बावजूद घरेलू स्तर पर सोना महंगा होने से डिमांड घट गई है. इसीलिए दाम गिर गए है. हालांकि, कीमतों में गिरावट अभी कुछ दिन और जारी रह सकती है.
दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना हफ्ते की शुरुआत में 34,590 रुपये प्रति दस ग्राम पर था. लेकिन हफ्ते के आखिरी में कीमतें गिरकर 33,770 रुपये पर आ गई है. वहीं, 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोने के दाम 840 रुपये गिरकर 32600 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए है. इस दौरान 8 ग्राम वाले सोने के सिक्के की कीमत 100 रुपये गिरकर 26500 रुपये रही.
चांदी 1550 रुपये तक हुई सस्ती- सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी हफ्तेभर भारी गिरावट देखने को मिली है. चांदी हाजिर का भाव एक हफ्ते में 1550 रुपये गिरकर 39,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए है. वहीं, साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी का भाव 1968 रुपए की गिरावट के साथ 38300 रुपए प्रति किलो ग्राम हो गया.