नई दिल्ली , कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष भेजा है. पार्टी ने इस मामले में उनसे लिखित सफाई मांगी है. कांग्रेस के महाराष्ट्र मुखपत्र ‘कांग्रेस दर्शऩ’ में सोनिया गांधी पर आपत्तिजनक लेख लिखा गया था. इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के पूर्व फैसलों पर भी सवाल उठाए गए थे. निरुपम इस पत्रिका ‘कांग्रेस दर्शऩ’ के संपादक हैं.हालांकि, इस लेख के सार्वजनिक होने के बाद मुखपत्र के संपादक संजय निरुपम ने अपनी ग़लती मान ली थी और सुधार करने की बात कही थी.
मुंबई कांग्रेस के मुखपत्र ‘कांग्रेस दर्शऩ’ में लिखा गया था कि सोनिया के पिता फासिस्ट सिपाही थे. साथ ही कहा गया है कि सोनिया ने 1998 में सरकार बनाने की असफल कोशिश की थी. इसमें जवाहर लाल नेहरू के फैसलों पर भी सवाल उठाए गए हैं. लिखा गया है कि अगर नेहरू ने सरदार पटेल की बात मानी होती तो आज कश्मीर, तिब्बत, चीन और नेपाल की समस्या नहीं होती.संजय निरुपम मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष हैं.