गोरखपुर सदर से बीजेपी के सांसद महंत आदित्यनाथ ने कहा हैं कि इंदिरा गांधी ने ही देश में इमरजेन्सी लगाई थी और सोनिया गांधी का इस तरह का बयान संवैधानिक संस्थाओं के प्रति उनका अविश्वास ही दर्शाता है. आदित्यनाथ ने कहा कि भारत की कोर्ट स्वतंत्र है और स्वतंत्र न्यायपालिका के द्वारा दिये गए किसी भी आदेश पर कांग्रेस का जो आचरण है वो न्यायपालिका की अवमानना है.सोनिया गांधी के इंदिरा गांधी की बहू वाले रिमार्क पर आदित्यनाथ ने कहा कि क्या वो धमकी दे रही हैं.
नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी के बयान को आदित्यनाथ ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. साथ ही कहा हैं कि भारत की संवैधानिक संस्थाओं के प्रति उनकी दुर्राग्रह को दर्शाता है. दरअसल आज महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह के दौरान मेधावी छात्रों को सम्मानित करने का कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह को भी शिरकत करना था पर उनकी कोहरे की वजह से फ्लाइट उड़ नहीं पाई जिस वजह से उन्हें अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी.