Breaking News

सोनिया गांधी का बेहद करीबी शख्स हुआ गायब ,मचा हड़कंप

नई दिल्‍ली, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सरकारी आवास में तैनात एक एसपीजी कमांडो लापता है. कमांडो के गायब होने की सूचना उसके पिता ने दी. आखिरी बार 1 सितंबर को राकेश कुमार को 10 जनपद हाउस में देखा गया था वहां वह साथी जवानों से मिला और कुछ समय बाद वहां से निकल गया. परिवार वालों ने बताया कि वो कमांडो की वर्दी में घर से निकला था.

फजीहत के बाद भी, भाजपा का कम नही हो रहा, बाबा राम रहीम प्रेम ?

अयोध्या के संतों का भी अखिलेश यादव को मिला आशीर्वाद

 लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि एक सितम्बर को राकेश ड्यूटी पर नहीं था. इसके बाद भी वह घर से वर्दी पहनकर निकला था. जब 2 सितम्बर को राकेश घर नहीं पहुंचा था घर वालों ने मोबाइल पर फोन लगाया. लेकिन फोन भी नहीं लगा. तब सोचा कि शायद डबल ड्यूटी हो गई होगी.

जानिये, लालू यादव ने क्यों कहा-जय हो “चूहा सरकार” की

 योगेन्द्र यादव ने एक कविता के माध्यम से, देश की वर्तमान स्थिति का कसा तंज 

 जब 3 सितम्बर को भी राकेश से संपर्क नहीं हुआ तो घर वालों ने 10 जनपद आकर उसकी जानकारी ली. जानकारी करने पर मालूम पड़ा कि वह तो एक सितम्बर को थोड़ी देर के लिए आया था, लेकिन उसके बाद से कोई संपर्क नहीं हुआ है.

अखिलेश यादव ने नोटबंदी पर किया बड़ा खुलासा, कहा कि मंहगाई अभी और बढ़ेगी

 नोटबंदी को लेकर, माकपा महासचिव ने मोदी सरकार पर लगाये गंभीर आरोप