![](https://news85.in/wp-content/uploads/2025/02/soniya-1024x683.webp)
सोनिया गांधी ने सदन में शून्यकाल के दौरान ‘सभापति की अनुमति से उठाए गए मामले’ के अंतर्गत कहा कि सरकार जनगणना के पुराने आंकड़ों के अनुसार पोषण खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवंटन करती है। लेकिन फिलहाल जनगणना की प्रक्रिया चार साल पीछे चल रही है। इससे जरूरतमंद लोगों की पोषण और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हो पा रही है, इसलिए सरकार को देश की 140 करोड़ जनता की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए पोषण और खाद्य सुरक्षा के लिए आवंटन करना चाहिए।
भारतीय जनता पार्टी के डॉक्टर अजीत माधवराव गोपछडे ने आधार के दुरुपयोग और नकली आधार कार्ड बनने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड को नियमित रूप से अद्यतन किया जाना चाहिए। केंद्र सरकार को इस संबंध में कानून बनाना चाहिए।
तृणमूल कांग्रेस के मोहम्मद नदीमुल हक ने आकाशवाणी पर क्रिकेट कमेंट्री जारी रखने की मांग करते हुए कहा कि इसकी क्षमता का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आकाशवाणी को क्रिकेट कमेंट्री के प्रसारण अधिकार नहीं देता। यह लोगों को उनके अधिकारों से वंचित करना है। उन्होंने कहा कि आकाशवाणी को प्रत्येक भाषा में क्रिकेट की कमेंट्री करानी चाहिए।
भारतीय जनता पार्टी के सुजीत कुमार ने ओडिशा के दूरदराज के क्षेत्र को रेल संपर्क से जोड़ने की मांग की। उन्होंने कालाहांडी, संबलपुर- सोनपुर और बोलंगीर से संबंधित रेल परियोजना को शीघ्र पूरा करने की मांग की।