नई दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इमैनुएल मैक्रोन को फ्रांस का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि उनके कार्यकाल में फ्रांस-भारत संबंध और मजबूत होंगे। श्रीमती गांधी ने अपने बधाई संदेश में कहा कि वह भारी मतों से जीतने पर श्री मैक्रोन को बधाई देती है।
उन्होंने फ्रांस की जनता को भी इसके लिए बधाई दी और कहा कि व्यक्तिगत आजादी और समानता को लेकर दोनों देशों के मूल्य एक जैसे है। भारत-फ्रांस संबंध समय की कसौटी पर खरे उतरे है और उम्मीद है कि श्री मैक्रोन के कार्यकाल में दोनों देशों की मैत्री और मजबूत होगी। फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव में श्री मैक्रोन अपनी प्रतिद्वंद्वी मैरीन ले पेन को भारी मतों से हराकर देश के सबसे युवा राष्ट्रपति बने है।