नई दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को बॉलीवुड की जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री रीमा लागू के निधन पर शोक जताया। दिग्गज अभिनेत्री रीमा लागू का गुरुवार सुबह मुंबई के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 59 वर्ष की थीं।
सोनिया ने कहा, घर-घर में पहचानी जाने वाली लागू बहुमुखी प्रतिभा की धनी थीं। उन्होंने पर्दे पर दिल जीत लेने वाली भूमिकाएं निभाईं और दर्शकों के दिल व मन पर हमेशा के लिए अपनी अमिट छाप छोड़ गईं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने दिवंगत अभिनेत्री के परिवार और उनके मित्रों के प्रति संवेदना जताई। रीमा लागू ने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली, जहां उन्हें बुधवार मध्यरात्रि को ले जाया गया था।