नई दिल्ली, सोने के दाम ऐतिहासिक ऊंचाई पर जा पहुंचे हैं और वायदा बाजार में इसके दाम अब 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को छूने ही वाले हैं. आज सोने के दाम 50,000 रुपये के बेहद नजदीक जा पहुंचे हैं और कहा जा रहा है कि आज ही सोना 50 हजार रुपये के भाव को छू लेगा.
वायदा बाजार में सोने के दाम देखें तो 5 अगस्त 2020 के कारोबार के लिए आज सोने का वायदा भाव 0.88 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 49,962 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच चुका है और गोल्ड मिनी में भी जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है.
गोल्ड मिनी में सोना का वायदा कारोबार देखें तो ये 0.89 फीसदी की उछाल के साथ 49,999 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच चुका है और किसी भी समय 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को छू सकता है.
कल से चांदी के दाम में भी रिकॉर्ड ऊंचाई देखी जा रही है और चांदी ऐतिहासिक तेजी पर कारोबार कर रही है. चांदी का वायदा कारोबार देखें तो इसका 4 सितंबर 2020 का वायदा भाव 5.59 फीसदी की बढ़त के साथ 60550 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है और चांदी मिनी में भी शानदार तेजी दर्ज की जा रही है.
चांदी मिनी की कीमत देखें तो ये 31 अगस्त 2020 के वायदा कारोबार के लिए 60625 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है और इसमें 5.66 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार हो रहा है.