नयी दिल्ली, विदेशों में मंगलवार को पीली धातु में रही बड़ी गिरावट का असर दिल्ली सर्राफा बाजार पर आज दिखा और सोना 320 रुपये लुढ़ककर एक सप्ताह के निचले स्तर 39,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।
चाँदी भी 1,025 रुपये की भारी गिरावट के साथ करीब तीन सप्ताह के निचले स्तर 46,875 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। यह इस साल 26 सितंबर के बाद सफेद धातु में सबसे बड़ी एक दिवसीय गिरावट है। दोनों कीमती धातुओं के भाव लगातार दूसरे दिन टूटे हैं।