मुंबई, वैश्विक बाजार की गिरावट के दबाव में आज घरेलू सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरता हुआ सोना 135 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 222 रुपये प्रति किलोग्राम उतर गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.79 प्रतिशत की गिरावट लेकर 1833.05 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इसी तरह अमेरिकी सोना वायदा 0.43 प्रतिशत गिरकर 1840.90 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चांदी हाजिर 1.18 प्रतिशत टूटकर 21.41 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर की गिरावट का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में भी रहा। इस दौरान सोना 135 रुपये सस्ता होकर 50870 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 146 रुपये गिरकर 50826 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही। इसी तरह इस दौरान चांदी 222 रुपये उतरकर 61200 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 198 रुपये गिरकर 61475 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।