नई दिल्ली, जब बात अपने प्रतिद्वंदियों की नैतिकता की आती है तो राखी सावंत बोलने का एक भी मौका नहीं छोड़तीं। बेहद कड़ा कॉम्पिटिशन देने वालीं पूर्व पॉर्न स्टार सनी लियोनी के खिलाफ काफी कुछ बयान दे चुकीं राखी सावंत ने अब मॉडल सोफिया हयात के खिलाफ भी कह डाला है। सोफिया, जो अचानक कुछ दिनों से अपने आपको मदर सोफिया कह रही हैं, उनके खिलाफ राखी सावंत ने अपनी अपत्ति दर्ज की। श्बिग बॉसश् में रह चुकीं सोफिया ने कई रिऐलिटी शो को होस्ट किया है, लेकिन बहुत जल्द वह ग्लैमर से दूर हो गईं।
मॉडल से ऐक्ट्रेस बनीं सोफिया हाल में चर्चा का विषय तब बन गईं जब उन्होंने खुद के नन बनने की घोषणा की। अपने सेक्सी इमेज से हटकर सोफिया सफेद कपड़ों में पूरी तरह से ढकी नजर आईं। इसके बाद उन्होंने ईश्वर के लिए अपनी श्रद्धा-भक्ति दिखाने वाली कई तस्वीरें और विडियो पोस्ट किया। हालांकि, सोफिया ने जिस तरह नन बनकर ग्लैमर जगत को झटका दिया था, उसका असर बहुत जल्द फीका पड़ता नजर आया। हाल ही में सोफिया ने सोशल साइट इंस्टाग्राम पर एक विडियो शेयर किया, जिसमें वह अलग-अलग तरह के कपड़ों और ब्रा में नजर आईं। इस विडियो को पोस्ट हुए ज्यादा समय नहीं हुआ कि सोफिया लगातार अपनी कई ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट कर चुकी हैं।
सोफिया एक तस्वीर में जींस के साथ क्रॉप टॉप में नजर आ रही हैं, जिसमें से उनका नेक लाइन और पेट नजर आ रहा है। जैसे ही सोफिया की यह पोस्ट पब्लिक हुई कि राखी सावंत ने उनकी तस्वीर पर पर कॉमेंट किया, श्तुम्हें क्या हो गया है डियर सोफिया, अब तुम मदर नहीं रहीं?श् सोफिया भला कहां चुप बैठने वाली हैं, उन्होंने भी फौरन पलटकर कहा, श्राखी सावंत… हां अब भी मदर हूं। मैं पूरे संसार की मां हूं…मैं सबकुछ हूं।