सोफी चौधरी ने की सगाई


मुंबई, सोफी चौधरी ने ट्विटर पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो एक शख्स को गले लगाए नजर आ रही हैं। उनकी हाथ में नजर आने वाली सगाई की अंगूठी। सिंगिंग से अभिनय जगत में कदम रखने वाली सोफी चौधरी ने सगाई कर ली है। सोफी ने ट्विटर पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें उनके हाथ में डायमंड की रिंग नजर आ रही है। इस फोटो में वो किसी शख्स को गले लगाए दिखाई दे रही हैं। इस शख्स का चेहरा साफ तौर से नजर नहीं आ रहा है। इस फोटो में सोफी के चेहरे की मुस्कुराहट ये बताने के लिए काफी है कि इस नए सफर के लिए वो खासी उत्साहित हैं। सोफी जिसके साथ फोटो में नजर आ रही हैं हो ना हो वहीं उनके होने वाले हमसफर हैं।
