नई दिल्ली, सोशल मीडिया के संदेशों पर आंख बंद कर भरोसा न करें। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बिना जांचे सोशल मीडिया की बातों पर भरोसा नहीं करने की सशस्त्र बलों के जवानों को हिदायत देते हुए आज कहा कि इनमें से ज्यादातर बातें गुमराह करती हैं। केन्द्रीय गृह मंत्री सशस्त्र सीमा बल की खुफिया इकाई का शुभारंभ करने के अवसर पर सशस्त्र बलों के जवानों को संबोधित कर रहे थे।
राजनाथ सिंह नेसशस्त्र बलों के जवानों से सोशल मीडिया पर प्रेषित होने वाले संदेशों पर आंख बंद कर भरोसा नहीं करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि देश विरोधी तत्व सोशल मीडिया पर उल्टे सीधे संदेश भेजकर समाज में तनाव पैदा करने का कोशिश करते हैं इसलिए जरूरी है कि इस बारे में पूरी सावधानी बरती जाए और किसी भी संदेश को बिना जांचे-परखे आगे प्रेषित करने से बचा जाए।
राजनाथ सिंह ने सशस्त्र सीमा बल की खुफिया इकाई के शुभारंभ पर कहा कि आजकल देखने में आ रहा है कि ऐसी खबरें जिनका कोई आधार नहीं होता है सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप के जरिए लगातार इधर-उधर भेजी जा रही है। लोग सत्यता परखे बिना आंख मूंद कर इन पर भरोसा कर लेते हैं जिससे समाज में तनाव पैदा होता है।