‘सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा रेलवे’

नयी दिल्ली, रेलवे ने सोशल मीडिया पर रेलवे से संबंधित भ्रामक वीडियो प्रसारित कर यात्रियों में भ्रम और असंतोष फैलाने की कोशिश करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसे लोगों को खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रेलवे की ओर से शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि रेलवे प्रशासन ने रेलवे से जुड़े भ्रामक वीडियो साझा करने वाले सोशल मीडिया हैंडल्स के खिलाफ सख्त कदम उठाने जा रहा है। इस त्योहार के सीजन में कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स पर पुरानी या भ्रामक वीडियो वायरल कर यात्रियों में भ्रम और असंतोष फैलाया जा रहा है। रेलवे प्रशासन ने कहा कि अब तक 20 से ज्यादा ऐसे सोशल मीडिया हैंडल्स की पहचान कर प्राथमिकी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रेलवे द्वारा सोशल मीडिया पर 24 घंटे निगरानी कर ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। रेलवे ने सभी सोशल मीडिया यूजर से अपील की है कि बिना तथ्यों की जांच किए स्टेशनों पर भीड़भाड़ तथा अन्य वीडियो को साझा करने से बचें।
इसके साथ ही रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वह केवल आधिकारिक रेलवे नोटिफिकेशन और आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब @रेलमिनइंडिया पर ही भरोसा करें।