सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने स्वैच्छिक आचार संहिता पेश की
March 21, 2019
नयी दिल्ली, चुनाव आयोग की पहल पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने आदर्श चुनाव के मद्देनजर स्वैच्छिक आचार संहिता पेश की। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा और चुनाव आयुक्त अशोक लवासा और सुशील चंद्रा के समक्ष स्वैच्छिक आचार संहिता पेश की गयी।
सोशल मीडिया के लिए आचार संहिता को लेकर चुनाव आयोग के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और आईएएमएआई के साथ मंगलवार को बैठक हुई थी जिसमें फेसबुक, व्हाट्सऐप, ट्विटर, गूगल, टिकटोक एवं अन्य के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए कहा कि संहिता बनना एक अच्छी शुरुआत है। उन्होंने कहा कि साझेदारों को आचार संहिता में किए गए वादों और भावनाओं का पालन करने की आवश्यकता है।
प्लेटफाॅर्म को सिन्हा समिति की सिफारिशों के अनुसार किसी भी उल्लंघनों की रिपोर्ट पर आरपी अधिनियम 1951 की धारा 126 के तहत तीन घंटे के भीतर कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है। प्लेटफाॅर्मों ने चुनाव आयोग के लिए आम चुनावों की अवधि के दौरान एक उच्च प्राथमिकता वाले समर्पित रिपोर्टिंग तंत्र बनाने और किसी भी उल्लंघन की रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए टीमों को नियुक्त करने पर भी सहमति व्यक्त की है।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए आयोग के पास आदर्श चुनाव आचार संहिता है और उसका पालन सुचारू रूप से होता रहा है लेकिन अब सोशल मीडिया को देखते हुए उसके लिए भी एक संहिता बनाना जरूरी हो गया है।