नई दिल्ली, बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा ने कहा है कि रणनीति को बेहतरीन तरीके से लागू करने के कारण वह दूसरा राष्ट्रीय खिताब जीत पाए लेकिन उन्होंने साथ ही जोर देकर कहा कि अगले महीने आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाडियों को चुनौती देने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। सौरभ ने कहा कि मैं अपना दूसरा राष्ट्रीय खिताब जीतकर काफी खुश हूं। यह मेरे लिए शानदार हता रहा।
मैं एकाग्रता के साथ अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहा और मैच के बाद उबर भी पाया। मुझे लगता है कि मैंने रणनीति को अच्छी तरह लागू किया और इसका मुझे फायदा मिला। मध्य प्रदेश के 24 साल के सौरभ को टूर्नामैंट में अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा और उनका कोई भी मैच 3 गेम तक नहीं खिंचा लेकिन इस युवा ने कहा कि मैच इतने भी आसान नहीं थे। चोट के कारण बाहर रहने के बाद वापसी करते हुए सौरभ बेल्जियम, पोलैंड और बिटबर्गर ओपन में उप विजेता रहे जबकि चीनी ताइपे ग्रां प्री गोल्ड का उन्होंने खिताब जीता जिससे उनका मनोबल बढ़ा है।