सौराष्ट्र पर दो विकेट की जीत से कर्नाटक क्वार्टरफाइनल में

नयी दिल्ली, कप्तान अभिनव मनोहर की 70 रन की नाबाद पारी से कर्नाटक ने सौराष्ट्र को गुरूवार को दो विकेट से पराजित कर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी 20 टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।

यहां अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए प्री क्वार्टरफाइनल में सौराष्ट्र ने विकेटकीपर शेल्डन जैक्सन के 43 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से बने 50 रन की बदौलत 20 ओवर में सात विकेट पर 145 रन का स्कोर बनाया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए कर्नाटक ने अपने तीन विकेट मात्र 34 रन तक गंवा दिए थे लेकिन अभिनव ने 70 रन की जिम्मेदारी भरी कप्तानी पारी खेलते हुए कर्नाटक को एक गेंद शेष रहते जीत दिला दी। कर्नाटक ने 19.5 ओवर में आठ विकेट पर 150 रन बनाये। अभिनव ने 49 गेंदों पर नाबाद 70 रन की मैच विजयी पारी में दो चौके और छह छक्के लगाए। उन्होंने छक्का मारकर मैच समाप्त किया।

Related Articles

Back to top button