मुंबई, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने तय किया है कि वो भारत और इंग्लैंड के बीच वानखेड़े स्टेडियम पर होने वाले सीरीज के चौथे टेस्ट के लिए एक खास कदम उठाएगा। एमसीए ने मैदान में दर्शकों की संख्या बढ़ाने के लिहाज से ये कदम उठाया है। एमसीए ने तय किया है कि 8 से 12 दिसंबर के बीच होने वाले टेस्ट मैच के लिए स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वालों को मुफ्त पास दिए जाएंगे।
एमसीए द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया कि, ये पास स्कूल व कॉलेज के प्रिंसिपल से पत्र लिखवाकर लाने के बाद मिल सकेगा। ये स्कीम पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर रहेगी। हर स्कूल या कॉलेज को मैच के लिए अधिकतम 15 पास दिए जाएंगे। इसके अलावा एमसीए ने कुछ और कार्यक्रमों का इंतजाम किया है जिसके जरिए दर्शकों का मनोरंजन किया जा सके। तीन सालों के अंतराल के बाद मुंबई किसी टेस्ट मैच का आयोजन करने जा रहा है।