स्कूल बस की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत

बांदा, उत्तर प्रदेश की बांदा जिले के पैलानी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक स्कूल बस से हुई टक्कर में बाइक सवार एक अधेड़ व्यक्ति की मृत्यु हो गई। घटना के बाद चालक बस में बैठे 20 स्कूली बच्चों को छोड़कर फरार हो गया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि यह घटना साड़ी गांव मार्ग पर उस समय हुई जब खपटिहा गांव निवासी ओमप्रकाश विश्वकर्मा (53) बाइक से अपने काम से जा रहा था , तभी अनियंत्रित एक स्कूल बस जिसमें 20 स्कूली बच्चे सवार थे , ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। ओमप्रकाश को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि बस में सवार सभी बच्चों को सुरक्षित उनके घरों में भेजा गया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इसके साथ ही फरार बस ड्राइवर की तलाश शुरू की गई है।

Related Articles

Back to top button