Breaking News

स्कूल में पानी की टंकी की दीवार गिरने से छात्रा की मौत

बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के गांव मुडी बकापुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय में पानी की टंकी की दीवार गिरने से आठवीं की एक छात्रा की मृत्यु हो गई।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि औरंगाबाद क्षेत्र के गांव मूडी बकापुर गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में नौ माह पहले बनी पानी की दीवार बुधवार को गिर गई ,जिसके नीचे दबकर कक्षा आठवीं की 13 वर्षीय छात्रा भावना की मौत हो गई थी ।

हादसे की खबर शाम तक भी जिला मुख्यालय पर विभागीय अधिकारियों के पास उपलब्ध नहीं थी । बालिका के मलबे के नीचे दबकर दम तोड़ने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गांव वालों की मदद से बालिका को मलबे से निकालकर चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि पानी की टंकी के पास दीवार में टोंटी लगाई गई थी ताकि छात्राएं आसानी से पानी पी सके सवाल यह है कि जब कोरोना संक्रमण के चलते विद्यालय बंद चल रहे हैं तब स्कूल क्यों खोला गया। मृतक बालिका भावना की मां सोनिका ने बताया कि भावना पांच दिन से पढ़ाई करने स्कूल जा रही थी। उसके साथ दूसरी छात्राएं भी स्कूल आ रही थी । पढ़ाई करते समय भावना पानी पीने चली गई । जब वह टंकी में लगी टोंटी से पानी पी रही थी उसी समय टंकी की दीवार भरभरा कर गिर गई और भावना की मलबे में दबकर मृत्यु हो गई। हादसा के बाद पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव परिजनों को सौंप दिया।

हादसे की सूचना पर जिला प्रशासन मैं हड़कंप मच गया। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक पांडे के निर्देश पर गांव के पूर्व प्रधान ज्ञानेंद्र ,ग्राम सचिव मुकेश कुमार ,जूनियर इंजीनियर लघु सिंचाई विभाग संजीव कुमार और ठेकेदार सुनीता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और भ्रष्टाचार के आरोप में औरंगाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है । ग्राम सचिव मुकेश कुमार की विभागीय कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी। दूसरी ओर जिला प्रशासन के कड़े रुख को भांपते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी अखडप्रताप सिंह ने, स्कूल के प्रधानाध्यापक शिवदान सिंह के अलावा अध्यापिका अंशु और अलका को प्रथम दृष्टया लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया। मामले की जांच इलाके के सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपी है।