स्टाइलिश लुक के साथ मारुति की नई डिजायर लॉन्च, बुकिंग 11 हजार से शुरू

नई दिल्ली, स्टाइलिश और नए लुक के साथ मारुति सुजुकी इंडिया अपनी पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर के नए जेनरेशन मॉडल को लांच हो गई है। कंपनी ने इसकी कीमत 5.45 लाख रुपए  रखी है। ऑल न्यू डिजायर सेडान की बुकिंग 11 हजार रुपए के साथ शुरू हो गई है। नई सेडान को एम, वी, जेड और जेड प्लस चार ट्रिम लेवल पर ऑफर किया जाएगा। यहां हम आपको नई डिजायर के लॉन्च होने से पहले इसके बारे में बता रहे हैं जिनको आपके लिए जाना जरूरी है।

नई डिजायर में हैं शानदार फीचर्ज:- नई डिजायर 2017 में 1.2 के सीरीज पेट्रोल इंजन और 1.3 लीटर क्क्पे डीजल इंजन है। इसके पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स में ऑटो गियर शिफ्ट ट्रांसमिशन उपलब्ध है। यह इंजन 84 बीएचपी पावर और 114 एनएम  टॉर्क देने की क्षमता रखता है। वहीं, डीजल इंजन में 74 बीएचपी पावर और 190 एनएम का देगी। नई डिजायर का वजन कम होने से माइलेज में इजाफा होगा। कंपनी के मुताबिक, यह भारत की सबसे फ्यूल एफिशिएंट कार होगी।

कंपनी इसका माइलेज 28.4 ाउचस क्लेम कर रही है। इसके डैश बोर्ड और स्टीयरिंग व्हील पर फॉक्स वुड लेयर (बैश और ब्लैक कलर) की लेयर दी गई है। स्टीयरिंग व्हील का निचला हिस्सा फ्लैट रखा गया है। सीट्स का डीजाइन बदल कर इसे स्लिम किया गया है, इसके अलावा हेड रेस्ट भी पुरानी डिजायर के मुकाबले लंबे रखे गए हैं। थर्ड जेनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर 2017 स्टाइलिश और नए लुक के साथ आ रही है।

हेड लाइट्स, फ्रंट ग्रिल और डिटेल्ड शार्प बॉडी से कार को मस्क्युलर लुक मिलता है। इसमें हेक्सागनल फ्रंट ग्रिल, प्रोजेक्टर हैडलैम्प, एलईडी डीआरएल, नए फ्रंट बंपर, फॉग लैम्प दिए गए हैं। डिजायर के सभी वेरिएंट्स में डुअल एयरबैग्स, एबीएस और ईबीडी है। इंटरनेशनल सेफ्टी स्टैंडर्ड आईसोफिक्स का चाइल्ड रिस्ट्रेंट सेफ्टी सिस्टम सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड इक्विपमेंट के तौर पर लगाया गया है। नई जेनरेशन डिजायर सब-कॉम्पैक्ट सेडान को नई सुजुकी हेयरटेक प्लैटफॉर्म पर बेस्ड है।

Related Articles

Back to top button