स्टार अभिनेत्रियों को लेकर रणबीर कपूर ने क्या कहा, जानें..

मुंबई , बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर का कहना है कि स्टार अभिनेत्रियों को अधिक फीस मिलनी चाहिये। बॉलीवुड अभिनेताओं को अभिनेत्रियों की तुलना में काफी अधिक फीस दी जाती है।

रणबीर से इस असमानता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ऐसी अभिनेत्रियां जो बड़ी स्टार है उन्हें अधिक फीस मिलनी ही चाहिए। रणबीर का मानना है कि दीपिका पादुकोण उनसे बड़ी स्टार हैं और इसलिए वह बराबर फीस की हकदार हैं।

रणबीर ने कहाएष्मैं किसी प्रोजेक्ट पर यदि काम कर रहा हूं और उसमें यदि दीपिका भी हैं तो दीपिका को सबसे ज्यादा फीस मिलनी चाहिएए चूंकि उन्होंने अब तक काफी सुपरहिट फिल्में दी हैं। दीपिका मुझसे बड़ी स्टार हैं। रणबीर के साथ दीपिका ने श्बचना ए हसीनों तमाशा और यह जवानी है दीवानी में काम किया है।

Related Articles

Back to top button