स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, भारत-पाक मैच में भारत का पलड़ा भारी…

मुंबई,  न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग का मानना है कि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम का पलड़ा चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर भारी होगा जब दोनों टीमें चैम्पियंस ट्राफी के अपने पहले मुकाबले में एक दूसरे के आमने सामने होंगी। फ्लेमिंग ने कहा,भारत के पास बेहतरीन अनुभवी खिलाड़ी हैं जबकि पाकिस्तान प्रतिभाशाली है लेकिन उनके बारे में कोई कयास नहीं लगाया जा सकता।

उन्होंने कहा, पाकिस्तानी टीम युवा है और लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है। भारतीय टीम में स्थिरता है और खिलाड़ी लंबे समय से साथ खेल रहे हैं। उन्होंने कहा, भारत खिताब के प्रबल दावेदारों में से है। भारत के अलावा इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया भी शीर्ष चार में रहेंगे।

फाइनल में पहुंचने वाली टीमें कौन सी होंगी, यह पूछने पर उन्होंने इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका का नाम लिया। भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, मैनें हाल ही में इन्हें आईपीएल में देखा है। जसप्रीत बुमरा और हार्दिक पांड्या उम्दा खिलाड़ी हैं। उनके अलावा शिखर धवन, विराट कोहली, एमएस धोनी, आर अश्विन और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी भी टीम में है जिनके पास अनुभव है।

Related Articles

Back to top button