स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, क्यों करेगा, नेट परीक्षा की तिथि बदलने का विरोध

नयी दिल्ली , स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने नेट परीक्षा की तिथि बदलने के विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के कदम की तीखी आलोचना करते हुए आज कहा कि वह इसके विरोध में 17 से 23 जून तक प्रदर्शन करेगा।

एसएफआई ने कहा है कि यूजीसी ने जुलाई में होने वाली नेट परीक्षा रद्द कर दी है और अब इसके लिये 19 नवम्बर की तिथि निर्धारित की है। उसने कहा कि यदि यह परीक्षा सालाना होती है तो उत्तीर्ण करने वाले छात्रों की संख्या घटकर आधी रह जायेगी। परीक्षा रद्द करने का फैसला यूजीसी के किसी नीतिगत दस्तावेज के बिना लिया गया है।

एफसीआई ने अारोप लगाया कि यूजीसी में पारदर्शिता की बिलकुल कमी है और यह सरकार के निरंकुश ढंग से काम करने के तरीके को प्रदर्शित करता है।

Related Articles

Back to top button