स्टेट बैंक ने ग्राहकों दिया ये बड़ा अधिकार,अब खुद तय करें नियम
March 26, 2019
नई दिल्ली,भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ी सुविधा देने की घोषणा की है. SBI ने अपने ग्राहकों को पहली बार ऐसा अधिकार दिया है. इसके तहत आप अपने ATM के लिए खुद नियम बना सकते हैं. इस अधिकार का प्रयोग YONOSBI ऐप का प्रयोग कर किया जा सकता है. आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में ..
SBI की तरफ से किए गए ट्वीट के मुताबिक, यह आपका डेबिट कार्ड है, तो हम नियम क्यों तय करें? SBI आपको ये अधिकार देता है कि आप अपने डेबिट कार्ड के इस्तेमाल को खुद मैनेज करें और YONOSBI ऐप पर खुद कार्ड की लिमिट तय करें.
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में YONOSBI ऐप डाउनलोड करना होगा. डाइनलोड करने के बाद YONO में लॉगिन करें, फिर मेनू से सर्विस रिक्योस्ट सेलेक्ट करें. उसके बाद ATM/डेबिट कार्ड को सेलेक्ट करने के बाद मैनेज कार्ड पर क्लिक करें. यहां आप लिमिट तय करें और कार्ड यूजेज को कंट्रोल करें. एसबीआई के मुताबिक, इस अधिकार को समझदारी से इस्तेमाल करें और धोखाधड़ी गतिविधियों से दूर रहें.