लखनऊ (यूपी).कांग्रेस यूपी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कांग्रेस के
पोल स्ट्रैटजिस्ट प्रशांत किशोर के सामने ही कांग्रेस के नेताओं के बीच मतभेद सामने आ गए। नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। सीनियर लीडर्स के समझाने के बाद मामला शांत हुआ। बता दें कि प्रशांत इन दिनों आजमगढ़, मिर्जापुर और कानपुर डिवीजन के कांग्रेसी नेताओं से मिल रहे हैं।
क्यों हुई हाथापाई…? – लखनऊ में बुधवार को प्रशांत किशोर ने आजमगढ़ और मिर्जापुर डिवीजन के कांग्रेसी नेताओं के साथ मीटिंग की।
– मीटिंग में बलिया के डिस्ट्रिक प्रेसिडेंट ने यहां मौजूद दो वर्कर्स के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की।
– जब उन्होंने बोलना शुरू किया, दोनों ने बीच में दखल दिया, जो बाद में हाथापाई में बदल गई।
– हालांकि, सीनियर लीडर्स के हस्तक्षेप के बाद यह मुद्दा शांत हुआ।
– बता दें कि प्रशांत आज कानपुर डिवीजन के नेताओं के साथ मीटिंग कर रहे हैं।
– किशोर 28 मई तक यूपी में रहकर यहां के नेताओं से मिलेंगे।
प्रशांत ने दी ये नसीहतें
– किशोर ने ये भी कहा- ‘आंतरिक कलह या गुटबाजी जैसे वजहों से डेडिकेटड वर्कर्स की पहचान न हो पाने के बहाने अब और नहीं चलेंगे।’
– ‘ उन्हें मीडिया रिपोर्ट्स से प्रभावित होने की जरूरत नहीं है।’
– ‘ इन्हें पढ़ने के दौरान वे अपने पॉलिटिकल सेंस का इस्तेमाल करें।’
– ‘ डेढ़ महीने काफी अहम हैं और इस दौरान उन्हें हार्ड वर्क करना होगा।’
– ‘ इसके अलावा जो लोग चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं, वे अपने नाम सबमिट करें।’
– हालांकि, सीनियर लीडर्स के हस्तक्षेप के बाद यह मुद्दा शांत हुआ।
– किशोर 28 मई तक यूपी में रहकर यहां के नेताओं से मिलेंगे।
– ‘ इन्हें पढ़ने के दौरान वे अपने पॉलिटिकल सेंस का इस्तेमाल करें।’