मेड्रिड, स्पेनिश फुटबाल लीग ने 2018 से वीडियो रेफरी का उपयोग करने का फैसला किया है। लीग के अध्यक्ष जेवियर तेबास ने यह जानकारी दी। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बीते सप्ताहांत रेफरी की एक गलती के कारण बार्सिलोना को गोल नहीं मिल सका था और इसे लेकर काफी विवाद हुआ था। इसी को देखते हुए तेबास सोमवार को यह घोषणा करने पर मजबूर हुए।
लीग ने पहले ही कहा था कि बार्सिलोना और रियल बेतिस के बीच हुए मैच के दौरान जो कुछ हुआ, वह उस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता लेकिन तेबास ने बाद में कहा कि फीफा से मान्यता मिलते ही स्पेनिश लीग में वीडियो रेफरी की सेवा को उपयोग में लाया जाएगा। बार्सिलोना के कोच लुइस एनरिक ने कहा है कि वह गलतियों में सुधार और बेहतर परिणाम के लिए तकनीक के उपयोग के पक्षधर हैं। फीफा ने बीते साल जापान में आयोजित विश्व क्लब चैम्पियनशिप के दौरान वीडियो रेफरी का परीक्षण किया था।