मैड्रिड/नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्पेन मे अपने समकक्ष मरियानो राजोए से मुलाकात की और दोनों देशों को प्रभावित करने वाले आतंकवाद से लड़ने के लिए द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने की जरूरत को रेखांकित किया। मोदी ने राष्ट्रपति और स्पेन के राजा के आधिकारिक आवास ला मोनक्लोआ पैलेस में राजोए से आज सुबह मुलाकात की।
स्पेन की यात्रा के दौरान यह उनकी पहली मुलाकात है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने इस बैठक को बहुआयामी संबंध के लिए एक ताजा प्रोत्साहन बताया। मोदी ने राजोए के साथ निजी बातचीत में आतंकवाद से लड़ने में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने का आह्वान करते हुए कहा कि हम दोनों के ही देशों ने सुरक्षा संबंधी चुनौती का सामना किया है।