मुंबई, स्पोर्ट्स फॉर ऑल के तीसरे संस्करण के लिए पंजीकरण की शुरुआत हो गई है। एसएफए में स्कूल स्तर पर कई खेलों का आयोजन किया जाता है। स्कूल स्तर पर खिलाड़ियों को मौका देने के लिए शुरू की गई इस मुहिम में अभी तक दो साल में 25 ओलम्पिक खेलों में 35,000 बच्चे हिस्सा ले चुके हैं। एसएफए-2017 में मैदान के बाहरी गतिविधियों को भी जोड़ा गया है, जिसमें एसएफए डाटा और एनालिटिक्स पोर्टल की भी शुरुआत होगी। एसएफए ने स्कूल के लिए वार्षिक फीस 12,000 रुपये रखी गई है जबकि खिलाड़ियों के लिए 200 रुपये रखी गई है।