स्मिथ की डिविलियर्स को सलाह, छोड़ें एकदिवसीय टीम की कप्तानी
June 28, 2017
जोहानसबर्ग, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने खराब दौर से गुजर रहे दिग्गज बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स को एकदिवसीय टीम की कप्तानी छोड़ने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि डिविलियर्स को टीम की कप्तानी छोड़कर बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहिए। स्मिथ ने ब्रिटिश अखबार में प्रकाशित अपने एक लेख में लिखा है कि डिविलियर्स पिछले साल ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहना चाहते थे, लेकिन क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने उन्हें एक साल आराम करने की सलाह दी, जिसे उन्होंने मान लिया।
स्मिथ ने लिखा है, मेरा मानना है कि डिविलियर्स पिछले साल ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने पर विचार कर रहे थे, लेकिन सीएसए ने उनका उत्साह बढ़ाया और उन्हें संन्यास लेने से रोका। स्मिथ आगे लिखते हैं, डिविलियर्स ग्रीष्मकाल में सीएसए के साथ अपने भविष्य पर विचार करेंगे। लेकिन उनको मेरी सलाह है कि वह एकदिवसीय टीम की कप्तानी छोड़ दें और अगले दो साल अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दें। डिविलियर्स ने पिछले साल आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद कोहनी में चोट के कारण वह नहीं खेल पाए थे।
हाशिम अमला के कप्तानी छोड़ने के बाद डिविलियर्स को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन वह एक साल तक ही इस पद पर बने रहे और इसके बाद फाफ डु प्लेसिस को टीम का कप्तान बना दिया गया। स्मिथ ने लिखा है, यह उनके करियर को विस्तार देने के लिए बेहद जरूरी है, साथ ही यह दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के लिए भी बेहद जरूरी है। डिविलियर्स की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को हाल ही में हुए चैम्पियंस ट्रॉफी में ग्रुप दौर से ही बाहर होना पड़ा और इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में भी उसे मात खानी पड़ी।