बेंगलुरू, भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने यह कहकर भारत पर मानसिक दबाव बनाने की कोशिश की है कि आस्ट्रेलिया श्रृंखला जीतने से सिर्फ एक या दो सत्र दूर है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हालांकि स्टीव के दावे को खारिज करते हुए इसे उनका दिमागी खेल कहा है। श्रृंखला से पहले कमजोर मानी जा रही आस्ट्रेलियाई टीम ने पुणे टेस्ट मैच में भारत को 333 रनों से करारी शिकस्त दी और जीत ने आस्ट्रेलियाई टीम के हौसले भी बढ़ा दिए हैं। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने स्मिथ के हवाले से लिखा है, भारतीय टीम दबाव में होगी।
श्रृंखला से पहले मैंने सुना था कि सभी लोग उन्हें 4-0 से विजेता बता रहे थे। अब वे एक मैच हार चुके हैं और उन्हें वापसी करने की जरूरत है। हम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बनाए रखने से एक जीत दूर हैं। उन्होंने कहा, इसलिए हम एक या दो सत्र में ऐसा कर सकते हैं। निश्चित तौर पर भारतीय टीम दवाब में होगी। दूसरी ओर कोहली ने कहा है कि मेजबान टीम पर किसी तरह का दबाव नहीं है। कोहली ने कहा, मुझे देखकर, टीम को देखकर क्या ऐसा लगता है कि हम पर दवाब है? मैं निश्चिंत हूं, हंस रहा हूं। यह उनके विचार हैं।
वह जो कहना चाहें वह कह सकते हैं। हमारे लिए यह समय है खुद पर ध्यान देने का, न कि आस्ट्रेलिया क्या कह रहा है। मैं जानता हूं कि यह दिमागी खेल है और इसमें वे माहिर हैं। कोहली ने कहा, हम उसी तरह का क्रिकेट खेलेंगे जिस तरह पिछले दो साल से खेलते आए हैं। उसके बाद देखेंगे की श्रृंखला का अंजाम क्या होता है। पुणे में स्मिथ ने शतक जड़ा था। कोहली से जब उनके खिलाफ रणनीति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह सिर्फ स्मिथ पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
भारतीय कप्तान ने कहा, टेस्ट मैच जीतने के लिए पूरी टीम को आस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा खेलना होगा। हम यही जानते हैं इसलिए हम सिर्फ एक खिलाड़ी पर ध्यान नहीं देना चाहते। उन्होंने कहा, अगर हम मौकों को भुना नहीं पाए तो मायने नहीं रखता कि दिन के अंत में हमने कितने रन किए। हम एक खिलाड़ी पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। टेस्ट मैच जीतने के लिए आपको दो बार दस विकेट लेने होते हैं।