धर्मशाला, ऑस्ट्रेलिया के साथ 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम मैच में भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने वल्र्ड रिकॉर्ड बना दिया। अश्विन ने हिमाचल के धर्मशाला स्टेडियम में स्टीवन स्मिथ का विकेट हासिल करते ही किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेेने का रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया। उन्होंने इस मामले में दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन को पीछे छोड़कर इतिहास रचा।
स्टेन ने 2007-08 सीजन में 12 टेस्ट में 16.24 के औसत से 78 विकेट लिए थे। एक सीजन में विकेट लेने के मामले में ग्लेन मैक्ग्राथ, भारत के अनिल कुंबले और महान हरफनमौला कपिल देव जैसे दिग्गज अश्विन से पीछे हैं। मैक्ग्राथ ने जहां 1998-99 में 12 टेस्ट में 20.36 के औसत से 66 विकेट लिए थे। इसी तरह अनिल कुंबले ने 2004-05 में 11 टेस्ट में 28.34 के औसत से 64 विकेट लिए थे. इसी तरह कपिल देव ने 1979-80 में 20.25 के बेहतरीन औसत से 13 मैचों में 63 विकेट हासिल किए थे।