Breaking News

स्मिथ पर प्रतिबंध लगाना चाहिये- लक्ष्मण

laxman_17814बेंगलुरू,  आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान डीआरएस को लेकर एक विवाद में फंस गये हैं और इस मामले में पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि स्मिथ पर प्रतिबंध लगना चाहिये। आस्ट्रेलिया यह मैच 75 रन से हार गया और चार मैचों की सीरीज में।1 की बराबरी हो गयी है। मामला  आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 21वें ओवर का है। तेज गेंदबाज उमेश यादव की इस ओवर की तीसरी गेंद नीची रही और स्टम्प्स के सामने स्मिथ के पैड से जा टकराई।

भारतीय खिलाड़यिों की अपील पर अंपायर नाइजेल लोंग ने अपनी उंगली उठा दी। स्मिथ पगबाधा आउट होने पर डीआरएस को लेने पर असमंजस में पड़ गये। उन्होंने अपने जोड़ीदार पीटर हैंड्सकोंब से बात करने के बाद अपने ड्रैसिंग रूम की ओर देखा। मानो वह वहां से कोई इशारा मांग रहे हों कि डीआरएस लिया जाए या न लिया जाए। इसी बीच भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा स्मिथ के ठीक सामने आ गये और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी इस पर आपत्ति जताई।

अंपायर लोंग अपनी जगह से तेजी से आगे आये और उन्होंने स्मिथ की तरफ हाथ हिलाते हुये उन्हें रोक दिया। यह पूरी तरह नियमों के खिलाफ था क्योंकि डीआरएस में आप कोई बाहरी मदद नहीं ले सकते हैं। स्मिथ को फिर पवेलियन लौटना पड़ा। कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर और वीवीएस लक्ष्मण ने स्मिथ के इस रवैये की खासी आलोचना की।

चायकाल के दौरान के कार्यक्रम में लक्ष्मण ने तो यहां तक कह डाला कि मैच रेफरी क्रिस ब्राड को इस मामले को गंभीरता से देखना चाहिये और स्मिथ पर प्रतिबंध लगाना चाहिये। लक्ष्मण ने कहा एक कप्तान को ऐसा करना शोभा नहीं देता है। यह पूरी तरह खेल भावना के खिलाफ है। इस बात की भी जांच होनी चाहिये कि क्या स्मिथ ने पहले भी डीआरएस का इस्तेमाल करते समय ऐसा कुछ किया है और अपने ड्रैसिंग रूम की मदद ली है। यदि उन्हें छोड़ा जाता है तो इसका गलत संदेश जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *