नई दिल्ली, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने पंचकूला में हिंसा के दौरान मीडिया पर हुए हमले की शुक्रवार रात निंदा की, लेकिन न्यूज चैनलों को भी नसीहत दे डाली कि वे घबराहट, तनाव और अनुचित डर पैदा करने वाली खबरें दिखाने से परहेज करें।
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, मीडिया पर हमला और संपत्ति को नुकसान निंदनीय है। सभी से शांति की अपील करती हूं। एक अन्य ट्वीट में स्मृति ने चैनलों को नसीहत देते हुए लिखा, फंडामेंटल ऑफ एनबीएसए की धारा बी की तरफ न्यूज चैनलों का ध्यान दिला रही हूं, घबराहट, तनाव और अनुचित डर पैदा करने वाली खबरों से परहेज करें।
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बलात्कार के एक मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला में उसके समर्थकों ने मीडियाकर्मियों पर हमला किया और संपत्ति को निशाना बनाया।