स्वच्छता के संस्कार बच्चों में डालना बेहद जरुरी: राज्यपाल आनंदीबेन

सीतापुर, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बुधवार को कहा कि स्वच्छता के संस्कार बच्चों में डालना बहुत आवश्यक है।
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने यहां एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों की नींव मजबूत करने का सशक्त मंच है। यदि बच्चों की नींव मजबूत होगी तभी हमारा देश विकसित हो पाएगा। आंगनवाड़ी केंद्रों में ऐसे कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए जिससे बच्चों को सीखने का अवसर मिले और साथ ही उन बच्चों का उत्साह वर्धन भी होता रहे।
राज्यपाल ने कहा कि प्रतिभाशाली बच्चों को आगे बढ़ाना हमारा कर्तव्य है ताकि वह प्रधानमंत्री के विकसित भारत 2047 के संकल्प को साकार करने में योगदान दे सके।