स्वच्छता से मेरा जीवन बदल गया -कंगना

kangnaनई दिल्ली, कंगना रनौत का कहना है कि खुद को साफ सुथरा रखने से उनके जीवन में अच्छे बदलाव आने शुरू हुए हैं। तनु वेडस मनु रिटन्र्स स्टार का कहना है कि वह बहुत ही आलसी हुआ करती थी और नहाना उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं था। स्वच्छ भारत अभियान पर बनी डोंट लेट हर गो शीर्षक वाली शॉर्ट फिल्म के लॉन्च पर कंगना ने बात बताई। फिल्म में कंगना देवी लक्ष्मी के रूप में नजर आएंगी।  कंगना ने कहा कि मैं बहुत आलसी थी, और नहाने से तो नफरत थी। मेरे माता-पिता तंग आ चुके थे। ईमानदारी से कहूं तो उस दौरान मेरे जीवन में कुछ भी अच्छा नहीं हुआ। मेरे कोई दोस्त नहीं बने, कोई अवसर नहीं मिला। फिर मैंने तत्वों और एनर्जी के बारे में काफी पढ़ा और पता चला कि ऊर्जा तीन तरह की होती है और उनमें से एक है स्वच्छता जो सबसे जरूरी है और यह सच्चाई है। कंगना का कहना है कि इन तकनीकों को अपनाने से उनका जीवन बदल गया। उन्होंने वेदांत पढ़ी और स्वामी विवेकानंद के रास्ते पर चली। उन्होंने कहा कि मैंने सीखा कि कैसे खुद को और एनर्जी को ऊपर उठाना है, और बदलाव करने हैं। मैंने स्वच्छता से शुरुआत की। यह मूल काम है। जब मैंने इससे शुरुआत की तो जीवन में चीजें बदलनी शुरू हो गई। अब मैं नहाती हूं, स्वच्छ रहती हूं साथ ही यह सुनिश्चित करती हूं कि गंदगी ना फैलाऊं। पिछले 12 साल में मैंने कचरा नहीं फैलाया है। प्रदीप सरकार के निर्देशन में बनी इस शॉर्ट फिल्म में ईशा कोप्पिकर और ओंकार कपूर भी हैं। इसके लिए मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज दी है।

Related Articles

Back to top button