मऊ, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत देश को पूर्ण रूप से स्वच्छ बनाने की मुहिम में मऊ नगर पालिका एवं आवेदकों के बीच विस्तृत वार्ता के बाद चयनित 210 लाभार्थियों के बैंक खातों में पहले चरण की 4000 रूपये की प्रोत्साहन धनराशि उन्हें हस्तांतरित कर दी गई। सभी लाभार्थियों के द्वारा पहले चरण में शौचालय का कार्य आरम्भ कर आंशिक निर्माण की सूचना देने पर अवशेष रकम उनके खातों में पूर्ण रूप से हस्तांतरित कर दी जाएगी।
यह जानकारी अधिशासी अधिकारी विद्यासागर यादव व अध्यक्ष प्रतिनिधि अरशद जमाल ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को लाभर्थियों के साथ बैठक में दी। अधिशासी अधिकारी ने कहा कि लोग अपने आस-पास की गन्दगी के प्रति गम्भीर नहीं हैं। इसी कारण इधर-उधर गंदगी का ढेर दिखाई पड़ता है, जबकि हमने जगह-जगह डस्टबीन की व्यवस्था की है। अपने आस-पास के वातावरण को साफ एवं स्वच्छ रखना हमारे व्यवहार में होना चाहिये। पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि हमें अपेक्षा है कि नगर में सभी लोग साफ-सफाई की सुविधा को विकसित करने के लिये निजी क्षेत्रों की हिस्सेदारी बढ़ाने, प्रत्येक घर में शौचालय के निर्माण, खुले में शौच की प्रवृत्ति को खत्म करने, अस्वास्थ्यकर शौचालय को पानी से बहाने वाले शौचालयों से बदलने, स्वास्थ्यहित में साफ-सफाई की प्रक्रिया पर बल देने, लोगों की सोच एवं स्वभाव में परिवर्तन लाने और आम जनता को जागरुक करने जैसे अहम बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुये हमारे कदम से कदम मिला कर चलेंगे ताकि देश में पूर्ण रूप से गन्दगी मुक्त-सफाईयुक्त एवं स्वस्थ्य वातावरण सृजित हो सके। बैठक में पालिकाध्यक्ष शाहीना अरशद जमाल, समस्त सभासदगण, सफाई निरीक्षक राजेश कुमार झा व नरेश कुमार, जेई अशोक कुमार यादव, कर अधीक्षक गुफरानुल हई, जेई बब्बन प्रसाद, धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, चन्द्रिका प्रसाद आदि मौजूद रहे।