Breaking News

स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल ने किया स्वच्छता का आह्वान

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वच्छता एवं नवाचार का आह्वान किया।

आनंदीबेन पटेल ने गुरुवार को राजभवन में ध्वजारोहण किया तथा सलामी ली। इस अवसर पर उन्होने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और राजभवन के अधिकारियों, कर्मचारियों व सुरक्षा बलों से स्वाधीनता दिवस की बधाई का आदान-प्रदान किया।

उन्होने कहा कि समाज और राष्ट्र की प्रगति के लिए स्वच्छता एवं नवाचार आवश्यक है। उन्होंने राजभवन के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अध्यासितों से स्वच्छता एवं नवाचार की अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता हर नागरिक की जिम्मेदारी है और किसी भी कार्य को एक दूसरे पर डालने के बजाए उसे पूर्णता के साथ सम्पादित करना चाहिए।

राज्यपाल ने इस अवसर पर सभी को राजभवन के नवाचारों एवं नवनिर्माण पर आधारित ‘‘हमारा राजभवन’’ पुस्तक प्रदान की तथा राजभवन के सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को राजभवन के नवनिर्माण को देखने एवं पूर्व के सापेक्ष राजभवन में आये बदलाव का मूल्यांकन करने को कहा।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राज्यपाल डॉ सुधीर महादेव बोबडे, विशेष सचिव राज्यपाल श्रीप्रकाश गुप्ता, विशेष कार्याधिकारी शिक्षा डॉ पंकज एल जानी सहित राजभवन के समस्त अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक अन्य कार्यक्रम में राजभवन से राज्यपाल ने ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान के अंतर्गत हर घर तिरंगा बाइक रैली को झण्डा दिखाकर रवाना किया एवं रैली में राज्यपाल ने स्वयं भी प्रतिभाग किया। रैली में राजभवन के अधिकारी, कर्मचारी, राजभवन में अध्यासित परिवारों के सदस्यों ने वंदे मातरम एवं भारत माता की जयघोष करते हुए देश प्रेम के जोश और उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

यह रैली राजभवन के कैक्टस हाउस से प्रारम्भ होकर हजरतगंज, परिवर्तन चौराहा, कैसरबाग, लालबाग, बापू भवन सचिवालय होते हुए राजभवन के गेट नं0-08 से होकर कैक्टस हाउस, राजभवन पर आकर समाप्त हुई।