Breaking News

स्वयं न जाकर वकील भेजने पर, आयकर विभाग ने, मीसा भारती पर लगाया जुर्माना

नई दिल्ली,  आयकर विभाग ने राष्ट्रीय जनता दल  प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना कथित बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग के समक्ष पेश नहीं होने पर लगाया गया है। उन्हें 12 जून को पेश होने के लिए फिर से समन जारी किया गया है।

योगी सरकार मे बीजेपी कार्यकर्ता भी नही सुरक्षित, आगरा मे हुयी हत्या, फिर पिटी पुलिस

आईटी अधिकारियों ने बताया, हमने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है और 12 जून को पेश होने को कहा है। अधिकारी ने बताया कि विभाग ने उन पर 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। समन जारी होने पर मीसा ने बताया, मुझे जो भी जवाब देना होगा, मैं आईटी विभाग को दूंगी।

 किसान नेता अनिल यादव को जेल भेजने से, गरमाया किसान आंदोलन

 बिहार से राज्यसभा सांसद मीसा को आयकर विभाग ने 24 मई को समन भेजकर छह जून को पेश होने को कहा था। लेकिन मीसा ने मंगलवार को अपने स्थान पर अपने वकील को भेज दिया। उनके पति शैलेश कुमार को भी सात जून को बयान देने के लिए बुलाया गया है।

 अंबेडकर स्मारक मे मूर्ति लगवाने के पीछे छिपा है, बीजेपी का ये एजेण्डा

 आयकर विभाग ने कथित बेनामी संपत्ति सौदों के मामलों में 16 नई को दिल्ली और आसपास के 22 स्थानों पर छापे मारे थे। ये छापे लालू प्रसाद, उनके बेटों तेजस्वी यादव एवं तेज प्रताप यादव के अलावा मीसा भारती से जुड़े मामलों में मारे गए थे।

 सहारनपुर से लेकर मिर्जापुर तक मूर्तियां तोड़ना, विचारधारा खत्म करने का प्रयास: राज बब्बर

आखिर एेसा क्या हुआ कि अखिलेश यादव, आंध्र प्रदेश में बसने की बात कह गये ?

 भारतीय जनता पार्टी के नेता सुशील कुमार मोदी के आरोपों के मद्देनजर राजद प्रमुख के आवास पर छापे मारे गए थे। इसके साथ ही पार्टी सांसद पी.सी.गुप्ता के आवास पर भी छापे मारे गए और कई कारोबारियों और दिल्ली एवं गुरुग्राम, रेवाड़ी में रियल एस्टेट एजेंटों के ठिकानों पर भी छापे मारे गए।

यूपीएससी ने जारी किए अंक, देखिये टापर्स ने कितने अंक पाकर किया टाप

प्रणव राय के घर सीबीआई रेड पर, रवीश कुमार ने दी, मोदी सरकार को खुली चुनौती