नई दिल्ली, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा कि मीडिया को हर प्रकार के भय से मुकाबला करते हुए सही जानकारी सामने रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए मीडिया को उच्च पदों पर बैठे लोगों की गलतियां बताने से हिचकना नहीं चाहिए।
उपराष्ट्रपति सीएच मोहम्मद खोया राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार प्रदान करने के बाद उपस्थित जनसमूह को आज संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता केवल नौकरी नहीं है बल्कि सार्वजनिक भलाई है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य लोकतंत्र में मीडिया को स्थान दिया जाता है। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मीडिया अपने प्रयासों से उसकी रक्षा करता है।