स्वास्थ्य के बुनियादे ढांचे होंगे मजबूत : मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

नयी दिल्ली, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सरकारी स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज यहां यथार्थ अस्तपताल का उद्घाटन करने के बाद कहा कि कोरोना के समय जिन सात अस्पतालों की नींव रखी गई थी और उनका काम नहीं शुरू किया गया था। इन अस्पतालों को सुपरस्पेशलिटी अस्पताल बनाया जायेगा। हर एक अस्पताल में एक विशेष रोग के लिए तैयार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हर एक विधानसभा में 15 आरोग्य मंदिर बनाने का फैसला किया है। दिल्ली को एक मेडिकल हब बनाने की जरूरत है ताकि देश के अन्य राज्यों से आने वालों को भी बेहतर इलाज मिल सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कावंड़ यात्रा में शामिल शिव भक्तों के लिए इस बार दिल्ली में भव्य तैयारी की गई है। दिल्ली के हर प्रवेश द्वारों को भव्य बनाया गया है।