नई दिल्ली, स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में सबसे बड़े कुष्ठ रोग निदान अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान की शुरूआत 19 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 149 जिलों में की गयी है। यह अभियान 15 दिन तक चलेगा और इस दौरान इन जिलों के 1656 संभागों एवं शहरी क्षेत्रों के कुल 32 करोड़ लोगों की जांच की जाएगी।
इस काम में 297604 टीमों को लगाया गया है। ये टीमें निर्धारित क्षेत्रों के प्रत्येक घर का दौरा करेंगी और कुष्ठ रोग के संबंध में परिवार के सभी सदस्यों की जांच करेंगी। इस अभियान में उन जिलों को शामिल किया गया है, जहां पिछले तीन सालों में कुष्ठ रोग दर 10,000 की आबादी पर एक से अधिक मामलों में पाई गई है। पहला एलसीडीसी मार्च-अप्रैल 2016 को 7 राज्यों के 50 जिलों में शुरू किया गया था। अभियान के दौरान 65427 शंकित मामलों की पहचान की गई थी, जिनमें से बाद में 4120 मामले सही पाए गए थे।