मुंबई, बॉलिवुड अभिनेत्रियों को देखकर आप उनकी सेहत का राज जानना चाहते होंगे। और अगर अभी तक आप उनकी सेहत का राज नहीं जान पाए हैं, तो आज हम आपको इस बारे में बताते हैं। हालांकि इसके लिए इन स्टार्स को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।
बॉलिवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और कटरीना कैफ का एक विडियो सामने आया है जिसमें दोनों एक साथ स्विमिंग पूल में वर्कआउट करते हुए दिख रही हैं। उनके साथ उनके कोच भी हैं। दोनों अभिनेत्रियां इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं और माना जा रहा है कि यह विडियो अमेरिका का ही है। यह विडियो सोशल नेटवर्किंग साइट पर खुद आलिया भट्ट ने पोस्ट किया है। हाल ही में कटरीना की फिल्म बार-बार देखो के गाने रिलीज हुए थे। इन गानों के विडियो में कटरीना के ऐब्स बहुत पसंद किए जा रहे हैं। वहीं आलिया भट्ट भी फिट दिखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहीं है, इसके लिए उन्होंने अपना वजन भी काफी कम किया है।