स्वीट कॉर्न की खेती से दोगुनी हो रही किसानों की आय

गोरखपुर, खेती में लागत कम लगे और मुनाफा ज्यादा हो किसान ही नहीं बल्कि सरकार भी यही चाहती है जिससे जुड़कर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के ब्रह्मपुर ब्लॉक के कुछ किसानों ने कमाल कर दिखाया है।

आमदनी बढ़ाने को पारंपरिक फसलों की खेती के साथ किसान कुछ नवाचार आधारित फसलीय कार्य भी करें इसके लिए सरकार सतत प्रोत्साहन दे रही है। योगी सरकार का त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम ऐसे ही प्रोत्साहन का हिस्सा है जिससे जुड़कर गोरखपुर के ब्रह्मपुर ब्लॉक के कुछ किसानों ने कमाल कर दिखाया है।

सरकार से बीज पर मिले 90 प्रतिशत अनुदान से इन किसानों ने स्वीट कॉर्न की खेती कर एक फसली सत्र में दोगुनी आय अर्जित कर नजीर पेश की है।

गोरखपुर जिले के ब्रह्मपुर ब्लॉक में आकिब जावेद कृषक उत्पादक संगठन ;एफपीओ से जुड़े कुछ किसानों ने बीते खरीफ सीजन में आठ एकड़ के क्लस्टर में स्वीट कॉर्न की खेती की। इसमें साथ मिला कृषि विभाग और सरकार के त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम का। इस कार्यक्रम से किसानों को सबसे बड़ा फायदा बीज पर 90 प्रतिशत अनुदान का मिला। एफपीओ के संचालक आकिब जावेद बताते हैं कि स्वीट कॉर्न का बीज बाजार में 3200 रुपये प्रति किलो मिलता है। सरकार भरपूर सब्सिडी नहीं देती तो बीज ही खरीदना मुश्किल था। सरकार के साथ से यह बीज सिर्फ 10 फीसद पर मिल गया।

Related Articles

Back to top button