सड़क हादसे में सपा प्रवक्ता घायल, गाड़ी के उड़े परखच्चे

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा हाइवे पर गुरुवार को सपा प्रवक्ता की कार और डम्फर में जोरदार भिड़न्त हो गईं। इस हादसे में उनकी कार के परखच्चे उड़ गए, लेकिन सड़क हादसे में प्रवक्ता मोहम्मद अब्बास को मामूली चोटे आयी हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि सपा प्रवक्ता मोहम्मद अब्बास सदस्यता अभियान के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी पर्सनल कार से नोएडा जा रहे थे। उनके साथ उनका ड्राइवर भी था। हाइवे पर अनियत्रिंत डीसीएम और सपा प्रवक्ता की कार का ऐक्सीडेन्ट हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में उनको मामूली चोटें आयी हैं।

वहीं घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने कार से बाहर निकालते हुए इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार करके उन्हें घर भेज दिया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि उनकी कार और डीसीएम की टक्कर हुई थी, जिसमें वह बाल-बाल बच गए है।

Related Articles

Back to top button